सुखजीत कौर साही के पति दिवंगत अमरजीत सिंह साही दसूहा से दो बार भाजपा विधायक रह चुके हैं। उनके निधन के बाद सुखजीत कौर साही भी विधायक रह चुकी हैं। पिछले दिनों किसान आंदोलन और बीजेपी के विरोध के चलते वह अकाली दल बादल में शामिल हो गई थीं।
दसूहा में अकाली दल बादल को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक सुखजीत कौर साही भाजपा में शामिल हो गई हैं। साही को बीजेपी में शामिल कराने के लिए पार्टी के पंजाब अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ दसूहा पहुंचे।
इस मौके पर सुनील कुमार जाखड़ ने साही को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि इस समय देश में मोदी आंदोलन चल रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को गुमराह करके ही सत्ता हासिल की है और अब भी लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. हरसिमरत सिंह साही ने कहा कि भाजपा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्यार दिया है, वह उन्हें अपने घर वापस ले आया है, इसके लिए वह हमेशा ऋणी रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal