मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को अपने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने सोयाबीन की फसल के नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण कराने और किसानों के बीच राहत राशि वितरित करने का आग्रह किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने 19 अगस्त को लिखे अपने पत्र में लिखा है, “मैं आपसे किसानों के प्रति संवेदनशील होने और सोयाबीन की फसल के नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण और तुरंत राहत राशि वितरित करने और फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं।”
कमलनाथ ने राज्य के कई इलाकों में सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोनो वायरस के चलते राज्य में पहले से ही किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री नहीं होने और फसलों की पर्याप्त कीमत नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “ऐसी कठिन परिस्थितियों में आपकी सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी है और न ही सरकार की ओर से ऐसा कोई प्रयास दिखाई दे रहा है।”