आप भी परिवार के साथ डिनर करने बाहर जाते होंगे। मगर, क्या आपने कभी पनीर और कुल्चा मंगाने पर 7 लाख का बिल दिया है। नहीं दिया होगा। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा के साथ ऐसा हुआ है। उन्होंने रेस्टोरेंट के बिल की फोटो भी शेयर की है, जिसमें खाने का बिल सात लाख लिखा है।
इसके पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, हम आपको बता दें कि ये बिल इंडोनेशियन रुपइया में देना पड़ा। वहां 1 रुपए की कीमत 210 इंडोनेशियन रुपइया के बराबर है। यानी भारतीय मुद्रा के लिहाज से चोपड़ा को महज 3500 रुपए ही खर्च करने पड़े। इंडोनेशियन रुपइया में ये 7 लाख हो जाते हैं। अब आकाश की यह पोस्ट वायरल हो रही है।
कुछ यूजर्स तो चोपड़ा के इस ट्वीट का मजाक भी बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मुंबई के कार्टर रोड में वहां से महंगा खाना मिलता है। आकाश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसी रेस्टोरेंट के बिल की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक व्यक्ति के खाने के लिए 7 लाख का बिल भरा, वेलकम टू इंडोनेशिया। आकाश के इस तस्वीर के शेयर करते ही फैन्स ने उस पर तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया।