सीबीआइ ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के पूर्व अधिकारी जलज श्रीवास्तव के खिलाफ धोखे से एक व्यक्ति का कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) हासिल करने का मामला दर्ज किया है। पूर्व अधिकारी ने भ्रष्टाचार मामले में जांच का सामना कर रहे आइआरएस अधिकारी संसार चंद की पत्नी के कहने पर यह काम किया था। वर्तमान में अपने मूल कैडर सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ श्रीवास्तव के खिलाफ गृह मंत्रालय से मंजूरी लेने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआइ ने 2018 में कानपुर के तत्कालीन जीएसटी आयुक्त चंद और उसकी पत्नी अविनाश कौर को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों पर कानपुर के एक व्यापारी से 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। चंद और कौर हुडको प्लेस, एंड्रयूज गंज में श्रीवास्तव के पड़ोसी हैं। श्रीवास्तव से संपर्क कर दोनों ने सुदेश सैनी नाम के एक व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर का सीडीआर उपलब्ध कराने को कहा।
दंपती की गतिविधि पर नजर रखने वाली सीबीआइ की विशेष इकाई ने कौर और श्रीवास्तव के बीच फोन पर हुई बातचीत पकड़ ली और एनआइए को सूचित किया।एनआइए की आंतरिक जांच में पता चला कि श्रीवास्तव ने 2017 और 2018 में तीन मौकों पर एक मामले की जांच में जरूरत का हवाला देते हुए कॉल रिकार्ड की मांग की थी। उसने एक आइएएस अधिकारी के स्टाफ को सेवा प्रदाता को सीडीआर मुहैया कराने के लिए ई-मेल भेजने को कहा था। श्रीवास्तव दो मोबाइल फोन नंबरों का सीडीआर लेने में कामयाब रहा और उसने उसे कौर को भेज दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal