पूरा शहर महज एक बिल्डिंग में बसा है, लॉन्ड्री और चर्च सब है मौजूद, पुलिस स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र, स्टोर्स,

आपने देखा होगा कि आमतौर पर किसी भी शहर में अस्पताल, स्कूल, प्रार्थना स्थल और पुलिस स्टेशन जैसी जरूरी सुविधाएं होती ही हैं, जो उसे एक बेहतरीन शहर का नाम देने का काम करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सुना या देखा है जो एक इमारत में ही बसा हो. अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का एक छोटा-सा कस्बा है व्हिटियर, जो अपनी बसाहट और व्यवस्था के कारण दुनियाभर में खूब फेमस है और इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत ही है, जिसका नाम ‘बेगिच टॉवर’ रखा है. साथ ही इसे वर्टीकल टाउन के नाम से भी जाना जाता है. 

इस एकमात्र इमारत में कस्बे के लगभग 200 परिवार निवास करती हैं और यहां पुलिस स्टेशन, स्वास्थ्य सेवा केंद्र, स्टोर्स, लॉन्ड्री और चर्च सब कुछ आपको मिलेगा. इस इमारत में काम करने वाले सभी कर्मचारी और मालिक इसी इमारत में ही रहते हैं और यही वजह है कि इस इमारत में अन्य इमारतों की तुलना में अधिक सुविधाएं आपको मिलेंगे.  कहा जाता है कि शीतयुद्ध के समय यह इमारत सेना का बैरक हुआ करती थी, हालांकि बाद में यहां आम लोग बीएस गए. जबकि इस इमारत में रहने वाले लोगों की जीवनशैली भी बाकी जगहों के लोगों से अलग बताई जाती है. कहा जाता है कि इस इलाके में मौसम ज्यादातर समय खराब ही रहता है, इसकी वजह से यहां के लोग कहीं भी ठीक से आ-जा नहीं सकते हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com