बीते दिनों एक तेज रफ्तार क्रेटा चालक द्वारा गांव रामपुर के पास दो महिलाओं सहित एक छोटी बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया था। इस कारण उनकी मौत हो गई थी और बहरामपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर क्रेटा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद आज करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी क्रेटा चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
इसके रोष के चलते परिवार और इलाका निवासियों ने इकट्ठा होकर बहरामपुर थाने के सामने मुख्य चौक पर धरना लगा दिया। इस मौके पर परिजनों और इलाका निवासियों ने बात करते हुए बताया कि क्रेटा कार चालक द्वारा 30 अक्टूबर को एक गर्भवती महिला सहित एक बुजुर्ग महिला और एक बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया था। इस कारण उनकी मौत हो गई थी पर पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया पर 14 दिन बीतने के बाद भी अभी तक क्रेटा कार चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं इस संबंध में जब थाना प्रमुख बहरामपुर ओंकार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच करने के बाद क्रेटा चालक राहुल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी अमीरपुर कॉलोनी, पठानकोट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है पर वह अभी फरार बताया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि पुलिस कितने समय में यह क्रेटा कार चालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करती है ताकि परिवार को इंसाफ मिल सके।