पलवल से दिल्ली कूच करने के लिए चले किसान गुरुवार रात को पृथला गांव में रुके थे वहां से आज सुबह दिल्ली के लिए चले तो फरीदाबाद के सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। किसानों की भारी संख्या को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
दिल्ली आगरा हाईवे को पुलिस ने पत्थर और बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर रखा था लेकिन दोपहर करीब 1:30 बजे किसान जब यहां पहुंचे तो नारेबाजी शुरू हो गई पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोका तो किसान वहीं धरने पर बैठ गए।
हालांकि बाद में पुलिस के जवानों पर भारी पड़े किसान और आखिर सीकरी बॉर्डर को पार करने में सफल रहे। किसानों का यह दल अब बदरपुर बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है उधर सीकरी बॉर्डर के हालात देख फरीदाबाद पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर पर जबरदस्त चौकसी बढ़ा दी है।
तृणमूल कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों को ‘क्रूर’ बताते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि संबंधित पक्षों से मशविरा किए बिना इन्हें पारित किया गया और भाजपा किसानों के अधिकारों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही है। वहीं आज डेरेक ओ ब्रायन सिंघु बॉर्डर पहुंच किसानों से मिले।