
पुलिस को दी गई शिकायत में चालक राजू सिंह निवासी जवाहर नगर बैक साइड टाटा एजेंसी बठिंडा रोड रामपुरा फूल जिला बठिंडा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि गुरजंट सिंह वासी बुर्ज ढिलवां के ट्रक पर पिछले पंद्रह साल से ड्राइविंग कर रहा है। सोलह मार्च को ट्रक पर सीमेंट की 400 बोरी लाद कर दीनानगर गुरदासपुर जा रहा था।
मंगलवार को देर शाम मक्खू के गांव तलवंडी नेपालां के बंगाली पुल के पास पहुंचा सफेद रंग की कार उसके ट्रक के आगे आकर रुकी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो लोग कार से बाहर निकले। एक व्यक्ति ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहनी थी। उक्त दोनों लोग ट्रक के पास आए और कहने लगे कि तू पीछे एक्सीडेंट करके आया है, उनके साथ थाना चल।
इतनी बात कहते हुए लुटेरों ने उससे ट्रक की चाबी छीन ली और उसे कार में बैठा लिया। दो अन्य लुटेरों ने ट्रक स्टार्ट किया और हरिके पत्तन की तरफ लेकर चले गए। दो अन्य लुटेरे राजू को कार में बैठाकर जीरा साइड ले गए। कुछ दूर जाकर लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन छीना और मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए।
किसी तरह वह मक्खू पहुंचा और पुलिस को आपबीती कहानी सुनाई। एएसआई लाल सिंह के मुताबिक पीड़ित चालक के बयान पर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरों के भागने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहा है। सुराग लगाकर जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal