पुलिस का दावा, हिस्ट्रीशीटर बच्चा पासी ने अवैध तरीकें से बनवाया दो कीमती मकान

पुलिस का दावा है कि पार्षद व हिस्ट्रीशीटर बच्चा पासी ने अवैध कमाई से दो कीमती मकान बनवाए हैं। रम्मन का पुरवा मुहल्ले में पहुंची धूमनगंज पुलिस ने बच्चा पासी के मकान की नापजोख करवाई। संपत्ति की छानबीन और मालियत निकालने के बाद यह दावा किया गया है। जांच के दौरान दोनों मकान में 30 सीसीटीवी कैमरे और दो डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) लगे मिले। एक-एक कमरे में लगी पेंटिंग की कीमत एक से दो लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

निहाल उर्फ बच्चा पासी का गैैंग डी-46 नाम से रजिस्टर्ड है

पुलिस ने कुछ दिन पहले निहाल उर्फ बच्चा पासी का गैैंग डी-46 नाम से रजिस्टर्ड किया था। इसके बाद गैंग लीडर व गिरोह के 15 सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की। इसी कड़ी में इंस्पेक्टर धूमनगंज फोर्स के साथ बच्चा के मकान पर पहुंचे। फिर 400 से 500 वर्ग मीटर में अलग-अलग स्थान पर बने दो आलीशान मकान की जांच शुरू की। पुलिस कर्मियों ने फीता लगाकर मकान की नापजोख की। भीतर जाकर तीन मंजिले मकान के एक-एक कमरे में रखी संपत्ति का ब्योरा जुटाया गया। दोनों ही मकानों में 30-30 सीसीटीवी कैमरे लगे मिले।

एक मकान में दाे डीवीआर देख पुलिस हैरत में

एक मकान में दो डीवीआर देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई। मानना है कि मकान के भीतर दो स्थानों से सीसीटीवी के जरिए बाहर के माहौल पर नजर रखने के लिए ऐसा किया गया होगा। अमूमन लोग एक ही डीवीआर लगवाते हैं। पुलिस ने घरवालों से गायब बच्चा पासी के बारे में भी पूछताछ की।

बोले, इंस्‍पेक्‍टर धूमनगंज

इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी का कहना है कि एक मकान की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। भीतर लाखों रुपये की पेंङ्क्षटग व कई सीसीटीवी और दो डीवीआर मिले हैैं। जमीन बच्चा के पिता के नाम पर है। राजस्व विभाग से भूमि की जांच कराई जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com