पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के लिए पॉवरफुल सुपर बाइक्स से पीछा करेगी

सुरत पुलिस को नई बाइक्स मिली हैं। अब सुरत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पॉवरफुल सुपर बाइक्स से पीछा करेगी। सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने कारपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सूरत ट्रैफिक पुलिस को कुछ मॉडिफाइड बाइक्स दी हैं। यह बाइक 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में मात्र 9.39 सेकड का वक्त लेती है।

सुजुकी मोटरसाइकिल्स का कहना है कि कारपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सूरत पुलिस को सुजुकी की पावरफुल Suzuki Gixxer 250 SF बाइक्स दी गई हैं। कंपनी ने ऐसी पांच बाइक्स सूरत ट्रैफिक पुलिस को दी हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मभट्ट को बाइक्स की चाबियां सौंपी गई हैं।

हालांकि Suzuki Gixxer 250 SF चलाने वाली सूरत पुलिस अकेली नहीं है, इससे पहले गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस भी पेट्रोलिंग में यही बाइक्स प्रयोग करती है।

पिछले साल सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने काफी संख्या में Suzuki Gixxer 250 SF बाइक्स गुड़गांव पुलिस को सौंपी थी। हालांकि पुलिस बल को सौंपी गई ये बाइक्स सफेद रंग की कलर स्कीम के साथ हैं और डीलरशिप पर नहीं मिलती हैं।

इन बाइक्स में आगे की तरफ लाल और नीली लाइट्स लगाई गई हैं, साइड बॉक्स दिए गए हैं, बॉडी पैनल्स और विंडशील्ड पर पुलिस स्टीकर्स लगाए गए हैं।

बेटन के लिए अलग से जगह दी गई है। सुजुकी की योजना है कि देशभर की पुलिस को 60 ऐसी बाइक्स दी जाएं। सुजुकी 2018 से ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर काम कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com