आतंकी हमले के बाद विश्व के हर कोने से लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड समेत खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने भी ट्विटर पर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि सानिया मिर्जा की इस घटना पर क्या राय है। अब सानिया ने ट्वीट के जरिए सभी सवालों का जवाब दे दिया है।
सानिया मिर्जा ने लिखा, ‘यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है. क्यों?? क्योंकि हम सेलेब्स हैं।’
सानिया ने आगे लिखा, ‘और आप में से कुछ ऐसे निराश व्यक्ति हैं, जिनके पास अपने गुस्से को निकालने के लिए कोई टारगेट नहीं है तो नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।’ सानिया ने आगे लिखा, ‘मैं अपने देश के लिए खेलती हूं, इसके देश के लिए पसीना बहाती हूं और इसी तरह मैं अपने देश की सेवा करती हूं और साथ ही अपने CRPF के जवानों और उनके परिवार के साथ खड़ी हूं।’
सानिया ने आगे लिखा कि ’14 फरवरी का दिन भारत के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमें फिर ऐसा दिन न देखना पड़े। यह दिन कभी नहीं भूला जाएगा। मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. गुस्सा तभी तक अच्छा है, जब तक इससे कुछ अच्छा निकलकर आ रहा है और किसी व्यक्ति को ट्रोल करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा।’