एमडी Laura J. Martin ने अपनी रिसर्च में ऐसे संकेतों के बारे में बताया है जो पुरुषों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। ये संकेत कैंसर की एर्ली स्टेज में दिखाई देते हैं। इनको पहचान कर डॉक्टर के पास जाकर बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।
1. टेस्टिकल में चेंज होना
अगर टेस्टिकल (अंडकोश) में किसी भी प्रकार का चेंज, गठान, हेवीनेस लग रही है तो डॉक्टर को दिखाने में देर न करें। ये प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। डॉक्टर फिजिकल एक्जामिन, ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करके इस प्रॉब्लम का पता लगा लेंगे।
2. ब्रेस्ट चेंज
2017 में हजारों की संख्या में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस किया गया था। अक्सर पुरुष ब्रेस्ट चेंजेस को पूरी तरह अवॉइड करते हैं क्योंकि उनको लगता है कि उन्हें ये कैंसर नहीं हो सकता। इसलिए इस कैंसर के बारे में बहुत बाद में पता चल पाता है। अगर ब्रेस्ट में किसी प्रकार की गठान या चेंज नजर आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
3. यूरिन करते वक्त प्रॉब्लम होना
अगर आपको यूरिन करते वक्त बर्निंग सेंसेशन हो रहा है या यूरिन लीक जैसी प्रॉब्लम हो रही हैं तो इन्हें इग्नोर न करें। ये भी प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है।
4. बैली पेन और डिप्रेशन
अगर एक महीने से ज्यादा समय से डिप्रेशन के साथ बैली पेन हो रहा है तो आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। लगातार पेन होना कई प्रकार के कैंसर का संकेत हो सकता है जिसमें बोन कैंसर, ब्रेन कैंसर और पेंक्रियास का कैंसर शामिल है
5. कफ में खून
अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो कफ में खून आना या सांस लेने में तकलीफ होना लंग कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर एक महीने से ज्यादा कफ आए और उसमें ब्लड भी आ जाता है तो ये तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
6. हार्ट बर्न
हार्ट बर्न को आप डाइट और ड्रिकिंग हेबिट्स में चेंज करके ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इसमें आराम नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। यह पेट और गले के कैंसर का कारण हो सकता है।
7. यूरिन और स्टूल में ब्लड आना
ये कोलोन, ब्लैडर और किडनी कैंसर का सबसे पहला संकेत है। ऐसा होते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसी किसी भी तरह की ब्लीडिंग नॉर्मल नहीं है।
8. फीवर
फीवर आना बुरा नहीं है। फीवर का मतलब होता है कि आपकी बॉडी इंफेक्शन से लड़ रही है। लेकिन अगर ये फीवर जा नहीं रहा है तो ये ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है। डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।