पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान

सनातन धर्म में एकादशी पर्व (Putrada Ekadashi 2024) का अति विशेष महत्व है। यह पर्व दोनों पक्षों में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। इस व्रत की महिमा का गुणगान शास्त्रों में निहित है। पुत्रदा एकादशी व्रत करने से सुख सौभाग्य और वंश में वृद्धि होती है।

हर वर्ष सावन माह में पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर जगत नारायण भगवान विष्णु संग धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त एकादशी का व्रत रखा जाता है। भविष्य पुराण में वर्णित है कि पुत्रदा एकादशी व्रत करने से निसंतान दंपतियों के घर किलकारी गूंजती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी धन संबंधी परेशानी से निजात पाना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी पर इन चीजों का दान अवश्य करें।

राशि अनुसार दान

मेष राशि के जातक पुत्रदा एकादशी पर गेहूं का दान करें। इससे कुंडली में मंगल मजबूत होगा।
वृषभ राशि के जातक पुत्रदा एकादशी पर चावल का दान करें। इससे सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
मिथुन राशि के जातक पुत्रदा एकादशी पर साबूत मूंग दाल का दान करें। इससे व्यापार में तरक्की होगी।
कर्क राशि के जातक एकादशी तिथि पर दूध का दान करें। इस उपाय को करने से चंद्रमा मजबूत होगा।
सिंह राशि के जातक एकादशी पर शहद और गुड़ का दान करें। इससे करियर को नया आयाम मिलेगा।
कन्या राशि के जातक गन्ने के रस राहगीरों के मध्य वितरित करें। इससे धन संबंधी परेशानी दूर होगी।
तुला राशि के जातक चीनी और नमक का दान करें। इस उपाय को करने से शुक्र मजबूत होगा।
वृश्चिक राशि के जातक एकादशी पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें। ऐसा करने से मंगल दोष दूर होगा।
धनु राशि के जातक चने की दाल का दान करें। इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु मजबूत होगा।
मकर राशि के जातक काले तिल और साबुत उड़द का दान करें। इससे शनि दोष का प्रभाव कम होगा।
कुंभ राशि के जातक चमड़े के जूते-चप्पल और कंबल का दान करें। इस उपाय से शनि मजबूत होगा।
मीन राशि के जातक एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र का दान करें। इस उपाय से धन की समस्या दूर होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com