अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं। यह बयान मॉस्को में ट्रंप के खास दूत और पुतिन के बीच हुई बेहद कामयाब बातचीत के बाद आया है।
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी फोन पर बात की। इस बातचीत में नाटो प्रमुख और ब्रिटेन, जर्मनी, फिनलैंड के नेता भी शामिल थे।
ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन-रूस जंग को खत्म करने की राह पर बड़ा कदम उठाया जा सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “बहुत जल्द पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात का अच्छा मौका है।”
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पुतिन के साथ उनकी मुलाकात कहां होगी। न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप अगले हफ्ते पुतिन से मिल सकते हैं और फिर पुतिन और जेलेंस्की के साथ बातचीत करना चाहते हैं।
क्या अब खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध?
ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी नेतृत्व से मुलाकात की, जिसे क्रेमलिन ने ‘कामयाब’ बताया। ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक शांति की दिशा में कदम न उठाए गए तो नई पाबंदियां लगेंगी। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “बड़ी तरक्की हुई है!”
उन्होंने कहा कि यूरोप के कुछ सहयोगियों को भी इसकी जानकारी दी गई और सब चाहते हैं कि यह जंग जल्द खत्म हो। लेकिन, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने साफ किया कि दो दिन बाद ‘दूसरी पाबंदियां’ लगने की उम्मीद है।
सत्ता में आने के 24 घंटे में जंग खत्म करने का किया था वादा
ट्रंप ने पहले दावा किया था कि वह सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर इस जंग को खत्म कर देंगे। दूसरी तरफ, रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं और जमीन पर भी उसकी सेना आगे बढ़ रही है।
यूक्रेन और रूस के बीच इस्तांबुल में तीन बार बातचीत हुई, लेकिन जंग रुकने का कोई रास्ता नहीं निकला। दोनों पक्षों की मांगें एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। रूस के पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकॉव ने कहा कि विटकॉफ के साथ उनकी तीन घंटे की बातचीत काफी फायदेमंद रही।