‘पुतिन को बातचीत की मेज पर आना चाहिए’, यूरोपीय संघ की प्रमुख वॉन डेर लेयेन की अपील

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी नौसेना का टोही जहाज सिम्फेरोपोल एक नौसैन्य ड्रोन हमले में मारा गया और डूब गया। यह कथित तौर पर एक दशक से भी अधिक समय में यूक्रेन की ओर से कमीशन किया गया सबसे बड़ा जहाज था।

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। बातचीत के बाद यूरोपीय संघ की प्रमुख ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत की टेबल पर आना चाहिए। यह घटनाक्रम रूस द्वारा कीव पर हवाई हमले के बाद सामने आया है। इस हमले में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल का कार्यालय भी तबाह हो गया है।

‘यूक्रेन में शांति और स्थिरता आनी चाहिए’
यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘कीव पर रूस द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमले के बाद अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की। पुतिन को बातचीत की मेज पर आना चाहिए। हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि यूक्रेन में स्थायी शांति आए और उसे सुरक्षा गारंटी भी मिले और यूरोप इसमें अपनी भूमिका जरूर निभाएगा।’

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार तड़के ड्रोन व मिसाइलों से बड़ा हमला किया। क्रेमलिन ने 31 मिसाइलें दागीं व 598 ड्रोन छोड़े। इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए। हमले में कई ट्रेनों को भारी नुकसान पहुंचा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी नौसेना का टोही जहाज सिम्फेरोपोल एक नौसैन्य ड्रोन हमले में मारा गया और डूब गया। यह कथित तौर पर एक दशक से भी अधिक समय में यूक्रेन की ओर से कमीशन किया गया सबसे बड़ा जहाज था। यूक्रेनी नौसेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि हमले में एक चालक दल के सदस्य की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हाल के समय में रूस की तरफ से यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं। यह यूक्रेन पर दबाव बनाने की रूस की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है ताकि कीव को बातचीत की मेज पर लाया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com