नई दिल्ली: कल खेले गए तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा, जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ में की तो वही ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच डेविड साकेर भी खुद को रोक नही पाए. उन्होंने मीडिया से कहा कि मैच में अभी भी दोनों टीमों के लिए बराबरी का मौका है.
टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे, जानिए टेस्ट के खास रिकॉर्ड्स के बारे मेंसकेर ने कहा कि हमने भारत पर काफी दवाब बनाया था. लेकिन पुजारा ने उसका सामना करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच के बीच में उनका प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ था. उसके बाद उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा टेस्ट मैच साबित हुआ है जहा दोनों टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है.
दिल्ली के होटल में लगी आग में बाल-बाल बचे धोनी, खिलाड़ियों की जली किट
वही कोहली द्वारा स्मिथ पर ताली बजाकर कर हंसने वाली बात पर सकेर ने कहा कि, मुझे पता है कि वह बाहर आया और उसने ताली बजाई. मुझे नहीं पता कि वह किस लिए बजाई लेकिन पूरी श्रृंखला में कोहली ने इसी तरह की क्रिकेट खेली है. उस पर काफी दबाव है क्योंकि यह दुनिया की टॉप दो टीमों का मुकाबला है. जब विरोधी टीम दोनों रिव्यू गंवा दे तो राहत की सांस लेना लाजमी है और उसने वही दिखाया