महिलाओं को पीरियड्स की समस्या हर महीने होती है और इस समस्या के दौरान कभी-कभी शरीर में खुजली की समस्या हो जाती है। आपको बता दें कि यह समस्या उस समय होती है जब महिलाएं पीरियड्स (Periods) के दौरान साफ सफाई का ख्याल नहीं रखती हैं। जी दरअसल स्वच्छता का ख्याल ना रखने के कारण न केवल शरीर में सूजन (body swelling) की समस्या हो सकती है बल्कि रेडनेस, रैशेज, खुजली आदि समस्या भी हो सकती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को खुजली की समस्या (Body Itching) क्यों हो जाती है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
पीरियड्स के दौरान खुजली होने के कारण- पहले ही हम बता चुके हैं कि जब महिलाएं पीरियड्स के दौरान साफ सफाई का ख्याल नहीं रखती हैं तो इससे न केवल सूजन की समस्या हो सकती है बल्कि पिंपल, खुजली आदि की समस्या भी हो सकती है। हालाँकि इससे अलग कुछ और भी कारण हैं जिससे यह समस्या हो सकती है। यह कारण कुछ ऐसे हैं।
* कहा जाता है अगर पीरियड्स के दौरान व्यक्ति ज्यादा मात्रा में ऑयली खाने का सेवन करें या तला भुना खाना खाए तो इससे भी खुजली की समस्या हो सकती है।
* पीरियड्स के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होने से शरीर में ना केवल सूजन की समस्या हो सकती है और खुजली भी बढ़ सकती है।
* पीरियड्स में हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या होने पर भी खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।
खुजली की समस्या से बचाव-
1 – साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
2 – समय-समय पर पैड बदलते रहें।
3 – तला भुना और ऑयली खाने से बचें।
4 – वजाइना को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
5 – कॉटन के अंडर गारमेंट्स का इस्तेमाल करें।