पीएम मोदी ने सेना को दिया नया हथियार, कहा – कश्मीर में अब एक भी आतंकी नहीं…

श्रीनगर। कश्मीर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कई दिनों से यहां कर्फ्यू जारी है। उपद्रवियों द्वारा सेना पर हमला भी बंद नहीं हो रहा है। भारतीय सेना द्वारा चलाई जा रही पैलेट गन पर तो हाईकोर्ट ने रोक लगवा दी थी। लेकिन बावजूद इसके भी मोदी सरकार किसी भी तरह की सख्ती कम करने के मूड में नहीं लग रही है। पैलेट गन के इस्‍तेमाल पर रोक के बाद मोदी सरकार ने यहां के उपद्रवियों पर इस्‍तेमाल करने के लिए एक नया हथियार दे दिया है।

कश्मीर हिंसा में अब सेना लेजर गन चलाएगी
demo pic

कश्मीर हिंसा में अब सेना लेजर गन चलाएगी

भारतीय सेना अब कश्‍मीर हिंसा में उत्‍पात मचाने वाले लोगों पर लेजर गन का प्रयोग करेगी। सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर मोदी सरकार ने भारतीय सेना को इजाजत दे दी है। पैलेट गन गैरजानलेवा हथियारों की श्रेणी में आती है। इसका प्रयोग 2010 में हुआ था तब 198 लोगों की आंख में चोट लगी थी। पैलेट गन में छर्रे को तेजी से बाहर निकालने के लिए हाइड्रॉलिक प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है। ये छर्रे 1200 फीट प्रति सेकंड की गति से निकलते हैं। आपको बता दें कि आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद से ही जम्‍मू कश्‍मीर के हालात ठीक नहीं है। अलगाववादी नेता बराबर यहां की आवाम को भड़का रहे हैं। इसके बाद से ही घाटी में कई जगह कर्फ्यू लगा हुआ है। लेजर गन पैलेट गन की तुलना में ज्‍यादा खतरनाक है। इसे अमेरिका द्वारा विकसित किया गया है। लेजर गन के इस्‍तेमाल से बिना शोर शराबे के दुश्‍मन को अधिक चोट पहुंचाई जा सकती है।

साभार : पूरी दुनिया.कॉम 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com