पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में बड़े व्यापक पैमाने पर तैयारी चल रही है। सुरक्षा के लिए फैसले लिए जा रहे हैं। गुरुवार को एक आदेश जारी कर 15 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान कोई भी संगठन या निजी व्यक्ति इस क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे।

ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितंबर तक चलने वाले वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। कमिश्नरी पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि आठ से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।

एसपीजी के एडीजी पहुंचे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा गुरुवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच और अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप तैयार कराएं। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निर्धारित मानकों के अनुरूप एंबुलेंस, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ निर्धारित मानक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से माइक्रो प्लान तैयार कर लें। तीन जिलों को पत्र भेजा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा की ओर गाजियाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ तीनों जिलों के कप्तान को पत्र भेजकर 12 सितंबर को सीमाओं पर सख्त चेकिंग कराने के लिए कहा गया है ताकि असामाजिक तत्व गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश नहीं कर सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com