कर्नाटक के पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वेश तीर्थ का निधन हो गया है. आज सुबह साढ़े नौ बजे उन्होंने उडुप्पी में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी भी कई मौकों पर स्वामी जी से मिल चुके हैं. नरेंद्र मोदी के पहली बार पीएम बनने के बाद स्वामी तीर्थ उनसे मिलने दिल्ली भी आए थे और दूसरी बार शपथ ग्रहण में भी शामिल हुए थे.
येदुरप्पा सरकार ने स्वामी विश्वेश तीर्थ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का एलान किया है. थोड़ी देर में सीएम येदुरप्पा भी पहुंचने वाले हैं. मोदी ने उनसे गुरु पूर्णिमा के मौके पर आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए निधन पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”उडुपी श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी उन लाखों लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे जो उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हैं. वे सेवा और आध्यात्म के पुरोधा थे. वे एक न्यायपरक और दयाभाव रखने वाला समाज बनाने के लिए निरंतर कार्यशील रहे. ओम शांति.”
पीएम ने आगे लिखा, ”मैं खुद को सौभग्यशाली मानता हूं कि कई अवसरों पर मुझे श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी से मिलने और उनसे सीखने का मौका मिला. हाल ही में गुरू पूर्णिमा के पावन दिन पर उनसे हुई मुलाकात भी यादगार है.’ वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि मैं उनका आशीर्वाद लेकर खुद को भाग्यशाली समझता हूं.