पीएम मोदी के इस्राइल जाते ही सोशल मीडिया में छा गई यह लड़की, देखें इनके हिट गाने

पीएम मोदी के इस्राइल जाते ही सोशल मीडिया में छा गई ये लड़की, और किया ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए इस्राइल पहुंच गए हैं. इस्राइल की धरती पर पीएम मोदी के लिए आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में भारतीय राष्ट्रगान गाने के लिए गायिका लियोरा इतज़ाक को चुना गया है.पीएम मोदी के इस्राइल जाते ही सोशल मीडिया में छा गई यह लड़की, देखें इनके हिट गाने

भारतीय मूल की लियोरा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मैं करीब 8 साल तक भारत में रही, जब मैं भारत से लौट रही थी तो मेरी उम्र 23 साल थी. आठ साल देश से बाहर होने के चलते मुझे घर की बहुत याद आने लगी थी. इतने लंबे समय तक माता-पिता और भाई-बहनों से दूर रहना आसान नहीं था.

मैं भारत और भारतीयों को काफी पसंद करती हूं. मैं अक्सर भारत जाने के बारे में सोचती हूं.’ पीएम मोदी का इस्राइल दौरा शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लियोरा के गाने वायरल हो रहे हैं. लियोरा का हिब्रू भाषा में गाया गया गाना ‘माला…माला…’ काफी पसंद किया जा रहा है.

बॉलीवुड गायकों की ये सुन्दर बीवियां देती हैं अभिनेत्रियों को भी बड़ी टक्कर…

इस्राइली गायिका लियोरा इतज़ाक काफी अच्छी हिंदी बोलती हैं.

-लियोरा के माता-पिता गुजरात के हैं, लेकिन उनका जन्म इस्राइल में हुआ है. 15 साल की उम्र में ही वह भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने मुंबई आईं थीं. लियोरा ने पुणे के सुर संवर्धन संस्थान में संगीत की शिक्षा ली थी. पद्म तलवारकर और पंडित सुरेश तलवारकर से लियोरा ने शास्त्रीय संगीत सीखा था.

-लियोरा 1991 से 1998 तक भजन और गजल की तालीम ली थी.

-लियोरा बॉलीवुड की फिल्म ‘दिल का डॉक्टर’ में गाना गा चुकी हैं.

– भारत प्रवास के दौरान लियोरा बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानु, उदित नारायण और सोनू निगम के साथ गाना गा चुकी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com