दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग आए। पूरा मौदान खचाखच भीड़ से भरा हुआ था। एक तरफ लोग पीएम मोदी को धन्यवाद देने और उनका भाषण सुनने में व्यस्त थे, तो दूसरी तरफ कार्यक्रम खत्म होते ही उनके होश उड़ गए। लोगों को पता ही नहीं चला कि जब वे प्रधानमंत्री को सुनने में व्यस्त थे, तो भीड़ में छिपे जेबकतरे अपने काम में लगे हुए थे।
रामलीला मैदान में भीड़ में घुसे जेबकतरों ने कार्यक्रम के दौरान देश के कोने-कोने से आए कई लोगों की जेबें काट लीं। कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी भीड़ लगातार बढ़ती रही और बदमाशों ने अपना काम जारी रखा। समापन के बाद लोगों ने जब अपनी जेबें कटी पाईं, तो हैरान रह गए।
जेबकतरों के आतंक के कारण कार्यक्रम में आए लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं कई लोग घंटों इंतजार करने के कारण थक गए थे, इसलिए पीएम मोदी के भाषण को बीच में ही छोड़कर वापस लौटने लगे।