पीएम मोदी की अपील के बाद, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों ने केदारनाथ धाम के पास स्वच्छता अभियान का किया आयोजन

 तीर्थ स्थलों पर लोगों से स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद, तीर्थयात्रियों, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों ने मंगलवार को केदारनाथ धाम के पास एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई गई गंदगी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की थी। 

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन कचरा प्रबंधन की स्थिति पर लगातार नजर रख रखा है। नतीजतन केदारनाथ और आसपास के इलाकों में फैला कचरा अब साफ हो रहा है। मंगलवार की सुबह जिले के पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल के प्रशासन और कर्मचारियों ने केदारनाथ क्षेत्र से टन कचरा एकत्र किया।

पर्यटकों ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ के रास्ते में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। भौगोलिक रूप से, सोनप्रयाग केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड के बीच स्थित है।

एएनआई से बात करते हुए, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी डॉ सर्वेश उनियाल ने कहा, ‘इन दिनों, हम तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों की भारी आमद देख रहे हैं। इसके बाद, पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रभावित होता है। लोग कूड़े फेंक देते हैं प्लास्टिक को लापरवाही से इधर-उधर फेंकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह जानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की। ​​मुझे लगता है कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदारी से काम करना होगा। तीर्थ यात्रा भी तीर्थ सेवा होनी चाहिए।’

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी लोगों से राज्य में स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।

मन की बात में पीएम मोदी की थी सफाई की अपील 

दीक्षित ने कहा- प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा गंदगी फैलाते हुए देखते हैं। इस संबंध में मैंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है। तीर्थ स्थलों पर उचित अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए।’ दीक्षित ने बताया कि गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में कचरा एकत्र किया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम अब से नियमित रूप से तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लोगों से अपील 

प्रधान मंत्री ने अपने संबोधन में अपील की थी कि ‘हम जहां भी जाएं, इन तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखें।’ ‘हमें कभी भी शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। इनके लिए यह जरूरी है कि हम स्वच्छता के मानदंडों का पालन करें। कुछ ही दिनों में दुनिया 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाएगी। हमें स्वच्छ पर्यावरण अभियान चलाना चाहिए और यह है एक कभी न खत्म होने वाला कार्य होने चाहिए। इस बार, आपको दूसरों से जुड़ना चाहिए – आपको स्वच्छता और वृक्षारोपण के लिए कुछ प्रयास करना चाहिए। स्वयं एक पेड़ लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com