PM के संबोधन से शुरू होगा युवा महोत्सव, हर दिन योग के साथ होगी शुरुआत

PM के संबोधन से शुरू होगा युवा महोत्सव, हर दिन योग के साथ होगी शुरुआत

जीबीयू में 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज आज से होगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीबीयू पहुंचेंगे और 12 बजे युवा महोत्सव के मंच पर होंगे। 12 बजे से ही प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करीब 6000 छात्रों को संबोधित करेंगे। युवा महोत्सव के आयोजक नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक दिलावर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 11.30 बजे जीबीयू परिसर में उतरेगा। 12 से 12.30 बजे तक महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इस दौरान पीएम छात्रों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।PM के संबोधन से शुरू होगा युवा महोत्सव, हर दिन योग के साथ होगी शुरुआतदेश के हर राज्य से करीब छह हजार छात्र पीएम के संबोधन को सुनेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे सीएम वापस चले जाएंगे। पहले दो दिन युवाओं के लिए सरकारी योजनाओं और समाज के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी, जिसमें तमाम विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

14 और 15 जनवरी को युवाओं की संसद लगेगी, जिसमें युवा देश और समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक सोच के साथ अपने विचार रखेंगे। हर शाम राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

युवा महोत्सव में मौके पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और संस्कृति मंत्रालय के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेश शर्मा युवाओं से रूबरू होंगे। इस दौरान विख्यात वक्ता विजय बतरा भी युवाओं को प्रेरित करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग प्रदेशों की लोक-कला की झलक देखने को मिलेगी, वहीं डिजिटल इंडिया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि देश भर से आए अपने-अपने क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाले युवाओं में से चुने गए तीन युवाओं को सम्मानित करेंगे। 

हर दिन सुबह योग कार्यक्रम 

महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों की शुरुआत प्रतिदिन सुबह सात बजे योग से होगी। 14 जनवरी को योग गुरु बाबा रामदेव के आने का कार्यक्रम है, जबकि सचिन तेंदुलकर व अभिनेता अक्षय कुमार के आने पर फिलहाल असमंजस बना है। 

ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों के साथ युवाओं का वार्तालाप 
युवा महोत्सव में ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों के साथ युवाओं के वार्तालाप पर 18 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों के अलावा करियर परामर्श वार्ताकार भी शामिल होंगे। 

पैनल चर्चाएं 
स्वच्छता, नदी संरक्षण समेत विशेष रूप से नमामि गंगे, डिजिटल मुद्रा, वित्तीय समावेशन, लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कैशलेस इंडिया, वृद्धों के प्रति संवेदनशीलता, पर्यावरण संरक्षण, सच्ची नागरिकता आदि पर चर्चाएं होंगी। 

कार्यशालाएं 
सरकारी योजनाओं जैसे जैविक खेती, सामाजिक व आर्थिक मुद्दों, किसान, क्रेडिट कार्ड, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, कला शिल्प सहित अन्य पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी।  

दो दिन युवा संसद 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्वच्छता, नदी संरक्षण समेत विशेष रूप से नमामि गंगे आदि विषयों पर युवाओं की चर्चा होगी, जिसमें करीब 6000 हजार युवा हिस्सा लेंगे। वे सकारात्मक दृष्टिकोण से अपने सुझाव रखेंगे। 

बास्केटबाल, बैडमिंटन खेलों का आयोजन 
युवा महोत्सव में प्रतिदिन बास्केटबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। 

युवा महोत्सव में छह हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान 
नेहरू युवा केंद्र की ओर से 623 जिलों से करीब 3500 हजार युवाओं को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस और शहर के कई अन्य कॉलेज और विश्वविद्यालयों से करीब 2500 युवाओं को बुलाया गया है, जिसमें 50 फीसदी छात्राएं होंगी। 

कुछ नई पहल भी शुरू की गई 

1. केंद्रीय मंत्रालयों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर प्रदर्शनी और कार्यक्रम 
2. सूचनात्मक और प्रेरक फिल्मों की स्क्रीनिंग 
3. संकल्प से सिद्धि पर लघु फिल्म प्रतियोगिता-मैं नए भारत के लिए क्या कर सकता हूं। 
4. स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या और उत्तर प्रदेश से पारंपरिक कला और नृत्य की प्रस्तुति। 

जीबीयू को केंद्रीय विवि बनाने की मांग करेंगे विधायक
22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीबीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग कर सकते हैं। वहीं, शहर में किसानों की समस्याओं को भी जल्द सुलझाने का मुख्यमंत्री से मांग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर जेवर विधायक और दादरी क्षेत्र के विधायक शहर की समस्याओं से रूबरू करा सकते हैं। 

प्रदेश में भाजपा शासनकाल में दस नए विवि की बात कही गई थी। इसी क्रम में 454.76 एकड़ परिक्षेत्र में 1960 करोड़ की लागत से बने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आठ विभिन्न फैकल्टी भवन हैं। 5400 छात्र-छात्राओं के लिए कमरे और 508 आवास और 156 रिसर्च स्कॉलर आवास, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी भवन, सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर, इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, इंडोर स्टेडियम, स्पोट्र्स फील्ड (क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबाल मैदान), ध्यानकेंद्र, शॉपिंग सेंटर और डिस्पेंसरी भवन आदि बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसमें कई कोर्स में करीब तीन हजार विद्यार्थी अध्यनरत हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com