दुनिया और हमारे देश में हम बहुत से रिश्ते रखते और निभाते है, जो बहुत ही अनमोल और कीमती होते है, लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा रिश्ता है जिसके बिना हम जिंदगी जीने के बारे में सोच भी नहीं सकते जी हाँ वो है माता-पिता के साथ हमारा खून का रिश्ता, और ये भी सबको पता है कि इस दुनिया में पिता और बेटी का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र होता है. बेटी जितना अपने पिता के करीब होती है उतना करीब माँ के भी नहीं होती. बेटियाँ छोटी सी छोटी परेशानियां सबसे पहले अपने पिता को ही बताती है और पिता उनकी परेशनियों को सुनकर उन्हें हल भी बताते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आपका भी पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते से विश्वास उठ जायेगा और इस रिश्ते पर विश्वास करने से पहले आप 100 बार सोचेंगे.