पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक लोगों ने कराया कोरोना वायरस टेस्ट: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस परीक्षण की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को भारत में  दस लाख से अधिक COVID-19 परीक्षणों किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक कोरोना वायरस (COVID-19) परीक्षण किए हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि देश में पिछले 21 दिनों में ठीक होने वाले मामलों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ग्राफ के अनुसार, 1 अगस्त को 10,94,374 मरीज ठीक हुए थे, 21 अगस्त तक 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं।

परीक्षण, शीघ्र और प्रभावी उपचार के माध्यम से निगरानी के माध्यम से घर में अलगाव और गुणवत्ता चिकित्सा देखभाल, और अभिनव वर्गीकृत नीति उपायों के माध्यम से प्रारंभिक पहचान पिछले 21 दिनों में ठीक होने वाले मामलों में लगभग 100 प्रतिशत वृद्धि हुई है। शुक्रवार तक देश में रिकवरी दर 74.28 प्रतिशत है। मंत्रालय ने पहले कहा था कि केस फैटलिटी रेट (सीएफआर) निरंतर सकारात्मक स्लाइड पर है और वर्तमान में 1.89 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को देश में 6,92,028 थी, जबकि बीमारी के कारण अब तक 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com