पिकअप हादसे में दो और लोगों की मौत

रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के हरचानोली के पास रविवार रात पिकअप के खाई में गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त एक लोग की मौत हो गई थी। हादसे में 15 लोग घायल हैं।

रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के हरचानोली के पास रविवार रात पिकअप के खाई में गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त एक लोग की मौत हो गई थी। हादसे में 15 लोग घायल हैं। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बेतालघाट के बाद हल्द्वानी के एसटीएच ले जाया गया। जहां उमेद सिंह (58) पुत्र टीका सिंह निवासी नैनीचक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं गंभीर रूप से घायल मीनाक्षी बोहरा (15) पुत्री भगवत सिंह निवासी खैराली बंगा और कंचन (16) पुत्री पृथ्वीपाल निवासी पल्सों की हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग रविवार की देर शाम बेतालघाट मेले से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे। मृतक मीनाक्षी बोहरा के पिता भगवत सिंह की कई साल पहले मौत हो गई थी। मृतक का भाई नौकरी के राजस्थान जा रहा था। हादसे में बहन की मौत की सूचना मिलते ही वह वापस लौट आया। घर में बुजुर्ग मां को भी आंखों की समस्या है। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल ने बताया कि हादसे में घायल दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 13 का इलाज चल रहा है।

हादसे में ये लोग हुए घायल

  • दीपा देवी (20) पत्नी वीरेंद्र सिंह
  • नरेंद्र (31) पुत्र प्रताप सिंह
  • पिंकी बोहरा (26) पुत्री नरेंद्र बोहरा
  • हेमा देवी (35) पत्नी आनंद सिंह
  • शुभ (16) पुत्र आनंद सिंह
  • अर्जुन (17) पुत्र लक्ष्मण सिंह
  • प्रभा (16) पुत्री बालम सिंह
  • प्रभा (45) पत्नी पृथ्वीपाल
  • मंजू कठायत (17) बालम सिंह
  • कुंदन सिंह (35) पुत्र दुलार सिंह
  • कुसुम (18) पुत्री पृथ्वीपाल
  • पुष्पा (19) पुत्री भीम सिंह

तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और पैराफिट नहीं होने से हुआ हादसा
घायलों ने बताया कि हादसे की वजह वाहन की तेज गति होना, वाहन में यात्रियों को अधिक होना, सड़क किनारे पैराफिट नहीं होना और सड़क पर मोड़ होना है। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि वह लंबे समय से सड़क किनारे पैराफिट लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अफसर समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com