पानी-बिजली के बाद दिल्‍लीवालों के लिए केजरीवाल का एक और तोहफा, जानिए- अब क्‍या मिला

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्‍ली की जनता के लिए एक बार फिर अपन पिटारा खोल दिया है। मुफ्त बिजली-पानी के बाद अब केजरीवाल सरकार ने हर यूजर को हर महीने 15 जीबी डाटा देना का बड़ा ऐलान किया है।

 

मुफ्त इंटरनेट का किया था वादा

दिल्‍ली की सरकार ने चुनाव से पहले दिल्‍ली वालों के लिए बड़ा एलान करते हुए हर यूजर को मुफ्त इंटरनेट देने का वादा किया था। गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्‍ली सरकार की मुफ्त इंटरनेट योजना के तहत पूरी दिल्‍ली में सरकार 11हजार वाई-फाई हॉट स्‍पॉट लगाने जा रही है। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉट स्‍पॉट लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी यह सुविधा होगी। बस स्‍टैंड में 4000 हॉट स्‍पॉट लगाए जाएंगे।

 

महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर

महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर आप सरकार ने आज एक और बड़ा एलान किया है। दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40,000 CCTV कैमरा लगेंगे।

सीसीटीवी लगाने से हो रहा फायदा

इसका मतलब हर विधानसभा में 2000 CCTV और लगेंगे।सीसीटीवी के फायदे के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि अभी भी बहुत से वाकये सामने आए जहां इन CCTV की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई। हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 CCTV कैमरे और लगना, दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रखने में बहुत ही कारगर साबित होगा।

इससे पहले किया था 200 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान

इससे पहले दो अगस्‍त को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍लीवालों के लिए प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने का एलान किया था। इसमें 200 यूनिट तक माफ और वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने पर आधा करने की बात कही थी। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया गया था। इस घोषणा से करीब 33 लाख घरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com