लोग पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। पीने का पानी लेने के लिए लोगों को कुएं में 40 फीट नीचे उतरना पड़ रहा है। शिवाजी बेलकर नामक ग्रामीण ने कहा, ‘मुझे 40 फीट नीचे उतरना पड़ा। पहले मैंने खराब पानी को हटाया और उसके बाद साफ पानी के लिए इंतजार किया। इसमें काफी समय लगता है। कई बार तो इसमें पूरा दिन लग जाता है। केवल कुछ ही लोग पीने का पानी ले पाते हैं।’