New Delhi: हाल ही में शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की प्रमोशन करने के लिए बनारस पहंचे थे। शाहरुख पहली बार बनारस गए हुए थे यहां उन्होंने खूब मस्ती की।
अभी-अभी: देश के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, UP के मुजफ्फरनगर से पकड़ा…
पहली बार बनारस पहुंचे शाहरुख और अनुष्का ने बनारसी पान खाने की इच्छा जाहिर की। बता दें कि दोनों स्टार्स ने यहां का फेमस पान मगही पान खाया लेकिन उन्होंने दुकानदार को पान के पैसे नहीं दिए। खबरों की माने तो किंग खान ,इम्तियाज अली और अनुष्का शर्मा पान खाए और वहां से चलते बने।
वहीं पान वाला उन्हें देख काफी खुश हुआ लेकिन उसने दुखी मन से ये भी बताया कि उन्होंने उसे पान के पैसे नहीं दिए। पान विक्रेता ने बताया कि मगही पान बेहद खास पान है और मैंने तीनों को यहीं पान खिलाया यहां तक उन्होंने अलग से 8 मगही स्पेशल पान बंधवाकर भी ले गय़े लेकिन उसका 11 सौ रुपये चुकता नहीं किया।
पानवाले ने बताया कि जब मैंने इसके लिए अवाज लगाई तो वहां खड़े बाउंसर ने कहा घबराओं मत पैसे मिल जाएंगे। उसके बाद सभी कलाकार वहां से चले गए लेकिन उनलोगों ने अभी तक पैसे नहीं दिए। इससे पहले बनारस पुलिस ने शाहरुख खान को नोटिस भेजा है बता दें कि शाहरुख की सुरक्षा के लिए बनारस पुलिस का इस्तेमाल किया गया था।
शाहरुख ने प्रमोशन के दौरान सिक्योरिटी के लिए वाराणसी पुलिस का इस्तेमाल किया था। बता दें कि शाहरुख की सुरक्षा के लिए 225 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे। इसके लिए प्रमोशन इवेंट अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट ने सिर्फ 51 हजार रुपए ही जमा किए थे। जबकि तैनात पुलिस ऑफिसर की सैलरी 6.11 लाख बन रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal