पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, इस देश के विमान में चढ़कर अमेरिका पहुंचे…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भाग लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इमरान खान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विमान से अमेरिका गए।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को उनका स्वागत किया। 

खान के दौरे का मुख्य आकर्षण 27 सितंबर को यूएनजीए में होने वाला उनका पहला संबोधन है, जो जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण और रुख तथा उसके वर्तमान मानवाधिकारों और संबंधित आयामों पर केंद्रित होगा।

खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त संबंधी मामलों के सलाहकार हफीज शेख और प्रवासी पाकिस्तानियों के लिए विशेष सहायक अब्बास बुखारी भी गए हैं। 

इमरान खान का सप्ताहभर का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:

22 सितंबर : इमरान खान अफगानिस्तान मसले के सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद से मिलेंगे। 

23 सितंबर : वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी विदेश मंत्री वांग शी और इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेपे कोंटे से मुलाकात करेंगे। 

24 सितंबर : खान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। 

24 सितंबर : राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे। 

25 सितंबर : वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा करेंगे। 

26 सितंबर : वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक वित्त बैठक में भाग लेंगे।

27 सितंबर : खान यूएनजीए को संबोधित करेंगे और कश्मीर के मुद्दे पर चचार् करेंगे। 

महत्वपूर्ण बैठकों के अलावा, खान  न्यूजीलैंड, मिस्र, इथियोपिया और तुकीर् के अपने समकक्षों से मिलेंगे और पाकिस्तान, मलेशिया और तुकीर् की त्रिपक्षीय शिखर बैठक में भी भाग लेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com