पोर्न और पोर्न स्टार ऐसे शब्द है, जिनके हमारे दिमाग में आते ही कई तरह के ख्याल आते है. अगर भारत में कोई पोर्न स्टार की बात करता है, तो उसका मतलब है सनी लियॉन, भारत के साथ ही साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सनी के काफी प्रसंशक है, लेकिन अब पाकिस्तान में सनी को टक्कर देने के लिए आ गयी है, वहाँ की पोर्न स्टार नादिया अली. वैसे तो काफी लोग नादिया के प्रसंशक है, लेकिन कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे है.

आइये यहाँ जानते है, नादिया के बारे में कुछ ऐसे बाते जो आप में से किसी को शायद न पता हो:
1. पाकिस्तान की नादिया अमेरिका में पॉर्न मूवी बनाती हैं.
2. अपनी पॉर्न मूवीज़ में पाकिस्तानी कल्चर को प्रमोट करने का दावा करती है.
3. उनकी हरकतों से तंग आकर पाकिस्तान में उन पर बैन लग चुका है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा
– हिजाब को मुस्लिम महिला के लिए बोझ समझा जाता है. इसीलिए मैं इसे फॉलो करती हूं.
– मैं हिजाब पहन कर धर्म का प्रचार नहीं करती. बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है.
– मुझे तेजी से Hits मिल रहे थे. इस पर पाकिस्तान को गर्व करना चाहिए.
– मेरे काम के बारे में मेरे रिश्तेदारों को पता है हालांकि वे पॉर्न मूवीज़ को ठीक नहीं मानते.”
मिली जान से मारने की धमकी
नादिया के पॉर्न स्टार बनने से पाकिस्तान की आवाम बेहद परेशान है. वे इसे बेहद ख़राब मानते हैं. ऐसे में कई कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
पॉर्न स्टार बनना कोई आसान काम नहीं होता है. इसके कलाकार भी टेक और रीटेक लेते हैं, बस हमारी मानसिकता को बदलने की जरूरत है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal