जब से भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया है, तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान रोज भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। अब पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए परमाणु युद्ध की धमकी दी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के देश को सम्बोधन के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी के एक दिन मंगलवार को वहां के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ने की धमकी दी है।
“कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है।”उन्होंने पाकिस्तान रेडिया से कहा कि दुनिया भर के नेता चाहते है कि कश्मीर मामले का समाधान बातचीत के जरिये हो। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने फ्रांस गये हुए थे।
पीएम मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ वातार् की। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि श्री मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्ता करने को कहा है। श्री मोदी ने उनके इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों को द्विपक्षीय हल करने को भारत प्रतिबद्ध है।