दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीपीईसी पाकिस्तान की तरक्की की कहानी लिखेगा। हालांकि नवाज शरीफ के चेहरे पर बलूचिस्तान का डर भी दिख रहा था।
पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू
दरअसल, सीपीईसी के लिए बलूचिस्तान का ग्वादर पोर्ट अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन बलूच की जनता और नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी दिख रही है। वहीं बलूचिस्तान और सिंध इस कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा दिख रहा है।
इस समिट में नवाज ने कहा कि सीपीइसी पाक का रणनीतिक निर्णय नहीं बल्कि यह पाक और चीन के 10 साल की दोस्ती का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘सीपीईसी एशिया में पाक की माली हालत बदलने की राह बनेगा। यह 21वीं सदी में पाक की तरक्की का रास्ता खोलेगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
