इमरान ने कहा, ‘नवाज शरीफ ने अपनी सेना के खिलाफ वैसी ही भाषा का इस्तेमाल किया जैसा भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.’ इमरान ने कहा, शरीफ के बयान से पाकिस्तानी आर्मी के प्रति उनकी बेवफाई का भी पता चलता है.
द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक एक रैली में रविवार को इमरान ने शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए. इमरान ने पिछले साल डॉन में छपे आलेख का हवाला देते हुए ये आरोप लगाए. इस लेख में कहा गया था कि आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई को लेकर नवाज सरकार नाख़ुश है.
ईंट का जवाब पत्थर से, रुस ने अमेरिका के राजनयिकों को निकाल कर दिया बाहर
पहले भी ऐसा आरोप लगा चुके हैं इमरान
इमरान खान, नवाज शरीफ पर पहले भी ऐसे आरोप लगा चुके हैं. अभी कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था, ‘मैंने एक नेता को अपनी ही सेना का अपमान करते कभी नहीं देखा. उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई अंतर नहीं रहा.’
और क्या कहा इमरान ने?
इमरान ने यह भी कहा कि शरीफ ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पाकिस्तान की सेना से कहा था. क्योंकि अमेरिका में एक मजबूत यहूदी भारतीय लॉबी उनका समर्थन कर रही थी.