नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार अभियान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा दो वेबसाइटों के खिलाफ भी भारत विरोधी प्रचार को लेकर एक्शन लिया गया है. अलग-अलग आदेशों में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने Youtube को 20 चैनलों पर ये कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसके साथ ही दूरसंचार विभाग ने भारत विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आदेश जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, यह अभियान खुफिया एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बीच समन्वित कोशिश के बाद किया गया है. जिन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट को देश में ब्लॉक किया गया है वो पाकिस्तान से संचालित एक नियोजित दुष्प्रचार नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
इन चैनलों और वेबसाइट के माध्यम से भारत से जुड़े विभिन्न संवेदनशील विषयों के संबंध में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी. ब्लॉक किए गए चैनलों का उपयोग कश्मीर, इंडियन आर्मी, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों जैसे विषयों पर पूर्व नियोजित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था.