हत्या के आरोपियों में से एक महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जिसके चलते सरकार बैकफुट पर है।
शिवसेना यूबीटी ने बीड में सरपंच की हत्या के मामले सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है और कहा है कि सीएम इस मामले में किसी को न बख्शने की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें हत्या के फरार आरोपियों को पकड़ना चाहिए। शिवसेना यूबीटी नेता अंबादास दानवे ने गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधा क्योंकि सरपंच की हत्या का एक आरोपी अभी भी फरार है।
बीड सरपंच की हत्या पर हुआ था हंगामा
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री फडणवीस कहते रहते हैं कि वे मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले फरार आरोपियों को पकड़ना होगा।’ गौरतलब है कि बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की बीते 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले सरपंच देशमुख को प्रताड़ित भी किया गया था।
कथित तौर पर यह हत्या पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा कंपनी के खिलाफ जबरन वसूली की कोशिश को रोकने के चलते की गई। जिस सरपंच की हत्या हुई, वह मराठा समुदाय से थे और आरोपी गैर मराठा समुदाय के हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर राज्य की राजनीति खूब गरमाई हुई है। इस मामले में अभी तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक आरोपी अभी भी फरार है।
दानवे ने सरकार को बताया जिद्दी
हत्या के आरोपियों में से एक महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जिसके चलते सरकार बैकफुट पर है। अब दानवे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सरपंच देशमुख की हत्या को एक महीना बीत चुका है, लेकिन मामले में छठा आरोपी अभी भी पुलिस को नहीं मिला है। दूसरी ओर, राज्य सरकार जनता की मांग के बावजूद मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं मांग रही है।’ शिवसेना (यूबीटी) नेता ने सरकार को जिद्दी बताया। उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि वे इस मामले में किसी को नहीं छोड़ेंगे। किसी को छोड़ना या न छोड़ना बाद की बात है, इसके लिए आपको पहले आरोपी को पकड़ना होगा।’
परभणी मामले पर भी दानवे ने सरकार को घेरा
एक अन्य मामले में, पिछले महीने परभणी में न्यायिक हिरासत में मरने वाले दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार ने सीएम राहत कोष से 10 लाख रुपये की सहायता लेने से इनकार कर दिया। उनकी मांग है कि उन्हें न्याय चाहिए। इस पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए दानवे ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा कि सूर्यवंशी के परिवार के सदस्य वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि न्याय मांग रहे हैं, क्योंकि उनका दावा है कि उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।
विपक्षी नेता ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस हमेशा कुछ न कुछ उद्धरण देते रहते हैं। यहां मैं भी उन्हें एक उद्धरण देना चाहता हूं कि ‘न्याय में देरी न्याय से वंचित होने के समान है’। पिछले साल दिसंबर में संविधान की कांच की प्रतिकृति के अपमान को लेकर महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा हुई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी |