हाल यह रहा कि समुचित पेयजल के इंतजाम भी कई केंद्रों पर नहीं थे। पहले दिन प्रथम पाली में 4885 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा छोड़ दी। कुल नामांकित 52246 परीक्षार्थियों में से 47381 ने ही एग्जाम दिया। वाहन की प्रतीक्षा में सचल दस्ता दफ्तर में दिन बिताने को मजबूर रहा।
रुदौली प्रतिनिधि के अनुसार मंडलीय उपशिक्षा निदेशक ने रुदौली के हिंदू इंटर कॉलेज समेत जिले के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षकों की संख्या काफी कम रही। हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, एआईटी इंटर कॉलेज जगनपुर, जन समाज इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर, बीएलएसडी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
कमोवेश ऐसा ही माहौल जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों की रही। पटरंगा प्रतिनिधि के मवई चौराहा से पटरंगा तक की सड़क निर्माणाधीन होने के कारण इस मार्ग पर स्थित दो परीक्षा केन्द्रों सत्य सिंधु प्यारा इंटर कॉलेज और अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज में तकरीबन एक हजार छात्र/छात्राओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal