पहले कत्ल, फिर लाश के टुकड़े टुकड़े करने की वहशत के खौफनाक किस्से सुनकर आप के उड़ जायेगें होश…

हड्डियों के डॉक्टर ने जिस तरह से कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, उसे सुनकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया. कातिल एक डॉक्टर था, लिहाजा उसे मालूम था कि इंसानी जिस्म में कौन सी हड्डी कहां होती है और कैसे एक लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए जा सकते हैं. लेकिन ऐसे मामलों की भी कमी नहीं है, जिनमें कातिल ने कत्ल के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और वो डॉक्टर भी नहीं थे. ऐसी कुछ खौफनाक वारदातों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

कैब ड्राइवर की लाश को कई टुकड़ों में काटा

29 जनवरी 2019 को नेताजी सुभाष पैलेस थाने में शकूरपुर बस्ती में रहने वाली एक महिला ने अपने पति राम गोविंद के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई. राम गोविंद ओला कंपनी में अपनी हुंडई एसेंट कार चलाता था. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. कार में लगा जीपीएस मदनगीर से कापसहेड़ा बॉर्डर के बीच काम कर रहा था, इसके बाद बंद हो गया. उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कार दिखाई दी. राम गोविंद के मोबाइल फोन की लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची. पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि 29 जनवरी की रात एक बजे उन्होंने गुरुग्राम से गाजियाबाद के खैराती नगर जाने के लिए कैब बुक की थी. दोनों को लेकर राम गोविंद गाजियाबाद पहुंचा था. आरोपी उसे अपने घर ले गए और चाय में बेहोशी की गोलियां मिलाकर पिला दी. गोविंद के बेहोश होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को कटर और उस्तरे से कई टुकड़े किए गए. इन टुकड़ों को तीन बड़े बैगों में डालकर स्कूटी से ग्रेटर नोएडा के नाले में फेंक आए. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाश के कुछ अंग बरामद कर लिए हैं.

घर में 2 दिन रखी पति की लाश, फिर कर दिए टुकड़े

वारदात हरियाणा के बहादुरगढ़ की है. जहां आसंडा गांव निवासी बलजीत की शादी कुछ साल पहले पूजा नाम की महिला के साथ हुई थी. बलजीत दिल्ली जल बोर्ड में ठेकेदारी करता था. वह अक्सर काम से बाहर रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी पूजा का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. आए दिन आशु बलजीत की गैरमौजूदगी में पूजा से मिलने उसके घर आता था. पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल 2016 को बलजीत रोज की तरह काम पर गया था. लेकिन रात में अचानक वो अपने घर लौट आया. घर में दाखिल होते ही उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी अपने प्रेमी आशु के साथ रंगरेलियां मना रही थी. उसका खून खौल उठा. लेकिन पकड़े जाने पर भी पूजा अपनी गलती पर शर्मिंदा होने की बजाय बलजीत से झगड़ने लगी. इस बीच आशु मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. इसी घटना के बाद पूजा ने खौफनाक साजिश रची.

एक रात जब बलजीत सो रहा था. तो उसने आशु को बुलाया और दोनों मिलकर उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिर आशु वहां से चला गया और दो दिन तक पूजा लाश के साथ घर में अकेली रही. फिर उसने तेजधार हथियार से लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए. उसने एक लोहे के तसले में लाश के टुकड़े भरकर रख दिए. उसे बाहर जाने का मौका नहीं मिला, लिहाजा लाश के टुकड़े सड़ने लगे और गंध पूरे इलाके में फैल गई. किसी ने पुलिस को सूचना दी और कत्ल का ये मामला खुल गया. पूजा और उसके प्रेमी को पुलिस ने धरदबोचा.

इंजीनियर ने बीवी की लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे

बात 17 अक्टूबर 2010 की है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हत्या की एक वारदात ने पुलिस को भी दहला दिया. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उस दिन अपनी बीवी की हत्या की. फिर उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उन्हें फ्रीजर में छिपा दिया. इसके बाद वो लाश का एक-एक टुकड़ा ठिकाने लगाता रहा. आरोपी पति का नाम राजेश गुलाटी ता. वो अपने फ्लैट में पत्नी अनुपमा की लाश के साथ रह रहा था. राजेश ने उससे लव मैरिज की थी. कत्ल के बाद राजेश ने पत्नी की लाश के 70 टुकड़े किए थे. पुलिस जब राजेश के घर पहुंची, तब फ्रिजर से अनुपमा की लाश के टुकड़े मिले. पड़ोसी हैरान थे, क्योंकि हत्या करने के बावजूद राजेश उसी फ्लैट में अपने जुड़वा बच्चों के साथ ऐसे रह रहा था, मानो कुछ हुआ ही नहीं.

टीवी प्रोड्यूसर की लाश के किए थे 300 टुकड़े!

मुंबई में टेलीविजन प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर की 7 मई 2008 में हत्या कर दी गई थी. नीरज का कत्ल एमिली जेरोम मैथ्यू ने कन्नड़ अभिनेत्री मारिया मोनिका सुसाइराज के फ्लैट में किया था. कत्ल के बाद नीरज की लाश के 300 टुकड़े किए गए थे. फिर उन्हें जलाकर फेंक दिया गया था. इस मामले में मुंबई की एक अदालत ने नेवी में काम करने वाले एमिली जेरोम मैथ्यू को दोषी ठहराया था.

इस गुनाह में जेरोम मैथ्यू की मंगेतर कन्नड़ अभिनेत्री मारिया मोनिका भी आरोपी थी. लेकिन अदालत ने उसे हत्या के आरोप से बरी कर दिया था. लेकिन उसे सबूत मिटाने का दोषी माना गया है. एमिली जेरोम मैथ्यू ने नीरज ग्रोवर का कत्ल इसलिए किया था, क्योंकि उसे शक था कि उसकी मंगेतर और टीवी प्रोड्यूसर नीरज के बीच समलैंगिक रिश्ता है.

प्रेमी की लाश के टुकड़े कर बनाई थी बिरयानी

21 नवंबर 2018 को यूएई के अल-ऐन शहर में मोरक्को से यूएई आकर नौकरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार लिया. दरअसल, अल-ऐन शहर में महिला और उसका ब्वॉयफ्रेंड लिव-इन में रहते थे. इसी दौरान महिला को छोड़कर उसके ब्वॉयफ्रेंड के संबंध उसकी एक रिश्तेदार से हो गए. महिला की रिश्तेदार से उसका ब्वॉयफ्रेंड शादी भी करना चाहता था. वारदात की रात सोने से पहले दोनों के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हुआ था.

रात में जब उसका ब्वॉयफ्रेंड सो गया तो उस महिला ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. महिला ने सारे सबूत मिटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर से लाश के बड़े टुकड़ों को छोटा किया. फिर उन टुकड़ों से महिला ने बिरयानी बनाकर खुद खाई और एक पाकिस्तानी पड़ोसी को भी खिलाई. बाकी बचे लाश के टुकड़ों को उसने कुत्तों को खिला दिया. लेकिन उसका गुनाह छुप न सका.

बीवी ने बनाया शौहर की लाश से कोरमा

ये खौफनाक वारदात पाकिस्तान के कराची शहर की है. जहां एक बीवी ने अपने शौहर को मारकर उसरी लाश के कई टुकड़े किए और उसका कोरमा बना डाला. आरोपी महिला का नाम ज़ैनब है. वो अपने पति की लाश के गोश्त का कोरमा बना रही थी. उस वक्त कुकर की सीटी से निकलने वाली गंध ने आस-पास के लोगों को परेशान कर दिया. किसी को शक हुआ तो इस बात की शिकायत पुलिस थाने में कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरी मंजिल के कमरे में जैसे ही पुलिस दाखिल हुई तो पुलिसवालों के होश उड़ गए.

अंदर महिला स्टोव पर कोरमा बना रही थी. और बनान के लिए उसने अपने पति के पैर और हाथ का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने घर की तलाशी ली राज खुल गया. कत्ल में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार बरामद हो गए. सवाल ये था कि उसने अपने पति को क्यों मारा. पूछताछ में पता चला कि मरने वाला अहमद जैनब का दूसरा पति था. वो जैनब की 17 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखता था. लिहाजा जैनब ने उसे रास्ते से हटाने के लिए ये खौफनाक साजिश रची थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com