पहली सेल में चूक गए मौका, नहीं खरीद पाए सस्ता Smartphone!

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 26 अप्रैल 2024 को realme C65 5G लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल इसी दिन शाम को लाइव हुई थी। ऐसे में बहुत से यूजर्स इस फोन की खरीदारी कम दाम में करने से चूक गए। भारतीय ग्राहकों के लिए एक बार फिर से realme C65 5G की सेल लाइव हो रही है।

 रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में realme C65 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है।

हालांकि, पहली सेल में यह फोन 10 हजार रुपये से कम में ऑफर किया जा रहा था। फोन लॉन्च होने वाले दिन ही इसकी पहली सेल लाइव हुई थी।

ऐसे में अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम में रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन नहीं खरीद पाए हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। इस फोन की सेल दोबारा लाइव हो रही है।

कब लाइव हो रही है फोन की सेल

realme C65 5G की नेक्स्ट सेल आज ही लाइव हो रही है। हालांकि, इस फोन की सेल एक ऐसे समय पर रखी गई है जब अधिकतर लोग सो रहे होंगे। जी हां, फोन की सेल आधी रात को लाइव होगी।

कंपनी का यह फाेन सेल में आज आधी रात 12 बजे खरीदा जा सकेगा। रात 12 बजे फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।

realme C65 5G की कीमत और डिस्काउंट

realme C65 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश करती है-

  • 4GB+64GB वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 4GB+128GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 6GB+64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

डिस्काउंट की बात करें तो फोन के बेस और मिडिल वेरिएंट को सेल में 500 रुपये कम में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं, टॉप वेरिएंट की बात करें तो इस मॉडल पर 1000 रुपये की छूट ली जा सकती है।

चिपसेट– MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset

रैम और स्टोरेज- 4GB/6GB LPDDR4x रैम और 128GB रोम

डिस्प्ले– 120Hz Eye Comfort Display

बैटरी– 5000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्ज

कैमरा– 50MP AI Camera, 8MP Selfie Camera

फोन कलर– Feather Green और Glowing Black

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com