CAT-2017 (कॉमन ऐडमिशन टेस्ट) और IIFT (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड) की प्रवेश परीक्षा इस बार एक ही दिन होगी। खबर है कि इस बार IIFTऔर CAT की परीक्षा 26 नवंबर को एकसाथ आयोजित होगी। ऐसे में छात्रों को IIFTऔर CAT में से एक का चुनाव करना होगा।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब मैनेजमेंट की दो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं एक ही दिन हो रही हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में खलबली मच गई है कि वो किस परीक्षा की तैयारी करें।
आपको बता दें कि CAT में देशभर से लगभग 2 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इन्हीं 2 लाख में लगभग 60 हजार अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो IIFT की भी परीक्षा देते हैं। पिछले कई वर्षों से IIFT अपनी परीक्षा पहले कराता है। उसके करीब एक सप्ताह बाद CAT होता है। पिछली बार CAT की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए IIFT ने 26 नवंबर को परीक्षा की तारीख घोषित की थी।
10वीं पास के लिए JKSSB में वैकेंसी, 60 हजार सैलरी
हालांकि दोनो परीक्षाएं क्लैश होने से सबसे ज्यादा नुकसान IIFT को हो सकता है क्योंकि IIFT अपने दिल्ली और कोलकाता कैंपस में एडमिशन के लिए ये एंट्रेंस एग्जाम कराती है जबकि CAT के अंतर्गत सभी IIM के अलावा कई बड़े बिजनस स्कूलों में भी एडमिशन का मौका मिलता है। CAT के जरिए 150 से भी अधिक मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला मिलता है।