कुछ दिन पहले आयोजित ब्रांड विजन समिट 2016 में सोनम की ड्रेस ने धोखा दे दिया और मंच पर उनको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ गया।
ब्रांड विजन समिट 2016 में सोनम कपूर एक बेहद ही खूबसूरत लॉन्ग गाउन में पहुंची थी। इस ड्रेस में वह बहुत ही ज्यादा हॉट एंड स्टाइलिश लग रही थी। ड्रेस जितनी खूबसूरत थी उसे संभालना उतना ही मुश्किल।
शो में ज्यादा से ज्यादा वक्त सोनम अपनी ड्रेस को ही संभलाती नजर आई। जब वह स्टेज पर गई तो उनकी ड्रेस ने उनको शर्मिंदा कर दिया। लॉन्ग होने की वजह से यह ड्रेस उनकी सैंडल की हील में अटक रही थी।
सोनम जैसे ही स्टेज पर पहुंची उन्होंने महसूस किया कि उनकी ड्रेस हील में अटल गई है। स्टेज पर होने की वजह से उनको समझ नहीं आ रहा था, ड्रेस को कैसे संभाला जाए। आखिरकार सोनम नीचे झुकी और अपनी ड्रेस को हील से निकाला। वह इस ड्रेस की वजह से इतनी परेशान थी कि उन्होंने तुरंत स्टेज से उतरने का फैसला किया।