गोरखपुर। बीजेपी सांसद और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के प्रमुख चेहरों में से एक योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इस्लाम का समर्थन किया है। उन्होंने जाकिर नाईक को इस्लाम का दुश्मन बताया है। गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में योगी ने जाकिर नाईक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोग पूरी दुनिया में इस्लाम की बदनामी कराने में लगे हुए हैं। ये इस्लाम के दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन हैं।
आदित्यनाथ ने जाकिर नाईक को बताया इस्लाम का दुश्मन
योगी ने जाकिर के विवादित बयानों को कांग्रेस की देन करार देते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की पंगुता का नतीजा है कि आज लोग भारत विरोधी बातें करते हैं। यूपी सरकार पर हमला करते हुए योगी ने कहा, ‘यूपी सिर्फ एक परिवार की लूट खसोट का चारागाह बन गया है। यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। बेरोजगारी की समस्या है। पिछले चार सालों में हुई सभी नियुक्तियों में गड़बड़ हुई है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए
22 जुलाई को पीएम के गोरखपुर दौरे के बारे में जानकारी देते हुए योगी ने कहा कि इस दिन पीएम गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा की स्थापना करेंगे और संत समाज को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम, खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास करेंगे। योगी ने कहा कि ये दोनो संस्थाएं रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगी| उन्होंने कहा कि हलदिया से जगदीशपुर के लिए जा रही गैस पाइप लाइन वाया गोरखपुर जाएगी|