केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी. उन्होंने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में सभा को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कि ये यात्रा रुकने वाली नहीं है. शाह ने पश्चिम बंगाल में ‘आर नोय अन्याय’ (और अत्याचार नहीं) अभियान की शुरूआत की.

उन्होंने कहा, ”ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है. ये यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है.”
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित सभा में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ”ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा धुसपैठ समाप्त करने की है. ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है.”
शाह ने कहा, ”मोदी जी CAA लेकर आएं, लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है. ममता दीदी ने इसका विरोध किया. बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो. आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं. मैं बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal