भारत की महिला पर्वतारोही महिला बछेंद्री पाल ने अपने गंगा सफाई अभियान के दूसरे दिन स्कूली बच्चों को गंगा का महत्व और उसे स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताने के साथ ही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पर्वतारोही ने अपने गंगा स्वच्छता अभियान के दिन शनिवार को बछेंद्री पाल अपने आठ सदस्य दल के साथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां में पहुंची। यहां उन्होंने भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा मिशन पर छात्र-छात्राओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने भारत और गंगा को स्वस्थ बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव के साथ-साथ अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को विस्तार से उल्लेख करते हुए जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि गंगा के स्वस्थ रहने से ही धरती पर जीवन बचा रहेगा, वरना गंगा नहीं बचेगी तो जीवन भी एक दिन नष्ट हो जाएगा। इसलिए पर्यावरण को बचाकर आने वाले पीढ़ी विरासत में स्वस्थ जीवन देने के लिए गंगा को साफ रखना पड़ेगा। संबोधन के बाद बछेंद्री पाल ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अजय चौधरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कलां के प्रधानाचार्य अजय शर्मा, प्राथमिक विद्यालय गाड़ोवाली के प्रधानाचार्य श्रीकांत शर्मा, जूनियर हाई स्कूल गाड़ोवाली के प्रधानाचार्य ताहिर अली, बहादरपुर जट्ट के प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रवींद्र रोड आदि मौजूद रहे। शाम को बदेंद्रीपाल ने पन्ना लाल इंटर कॉलेज में चल रहे प्रेरणा कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने गंगा और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया। बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए।