बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘परी’ का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें अनुष्का का लुक बेहद डारावना है. 30 सेकंड के इस टीजर वीडियो में वह टीवी पर कार्टून देख रहीं हैं. उनके हाथ और पैर जंजीरों से बंधे हैं. कार्टून देखते समय अचानक उनके नाखून बढ़ने लगते हैं और वे एकदम से खूंखार अंदाज में नजर आने लगती हैं.
अनुष्का ने फिल्म के इस टीजर को She will grow on you… लिखकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनुष्का के फिल्म ‘परी’ की टैगलाइन है नॉट ए फेयरीटेल, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी यह फिल्म सुपरनैचुरल थ्रिलर है. बता दें कि फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होगी जो कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की बैनर तले बनी है. वैसे ‘परी’ के अलावा अनुष्का, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रही हैं. जीरो में शाहरुख़ एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal