मैं लश्कर का सबसे बड़ा समर्थक

बात दें एक महीने पहले परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज से कहा था, मैं एलईटी का सबसे बड़ा समर्थक हूं और मैं यह जानता हूं कि वे भी मुझे पसंद करते हैं और जेयूडी (जमात-उद-दावा) भी मुझे पसंद करता है. जेयूडी का गठन सईद ने एलईटी के धर्मार्थ संगठन के रूप में किया था और अमेरिका व संयुक्त राष्ट्र ने इसे आतंकी समूह के रूप में घोषित किया हुआ है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सईद को पसंद करते हैं, मुशर्रफ ने कहा कि हां, वह उसे पसंद करते हैं और उससे मिल भी चुके हैं.

भारत से कश्मीर छीनकर लेंगे बांग्लादेश का बदला

गौरतलब हो कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का संस्थापक और 2008 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार को हाफिज सईद ने कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि ‘मशरिकी पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान यानि आज का बांग्लादेश) का बदला लेना है. हाफिज सईद ने कहा कि कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और ये तहरीक जारी है. इसे बहुत आगे जाना है.