परफॉर्मेंस के दौरान उड़े करोड़ों रुपए, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल

 जब से रूस ने यूक्रेन (Russia Ukraine War) पर हमला किया है, दुनिया के ज्यादातर देश यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़े हुए हैं. कई शख्सियत और संगठन यूक्रेन के लिए चंदा जुटाने के लिए भी एक साथ आएं. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में रहने वाले कई प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) ने भी इस कार्य में योगदान दिया. कई लोगों ने यूक्रेन के लिए बहुत सारा धन जुटाया. बीते रविवार को, गुजराती एनआरआई ने यूक्रेन के लिए धन जुटाने के लिए अटलांटा में लोल दयारो नामक एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. लोक गायिका गीताबेन रबारी (Geetaben Rabari) शो की स्टार रहीं.

परफॉर्मेंस के दौरान उड़े करोड़ों रुपए

गीताबेन रबारी (Geetaben Rabari) ने विशाल दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन किया. परफॉर्मेंस के दौरान खुश हुए दर्शकों ने स्टेज पर करोड़ों रुपए उड़ा डाले. यूक्रेन के लिए ऑडोटोरियम में मौजूद लोगों ने डॉलर की बौछार की. पोडियम के चारों ओर बिखरे डॉलर के नोट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. स्टेज पर गायिका गीताबेन बैठी हुई हैं और आस-पास कई सारे नोट गिरे हुए देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गीताबेन यूक्रेन के लोगों के लिए 300,000 डॉलर (₹2.25 करोड़) जुटाने में कामयाब रहीं.

गीताबेन रबानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की शेयर

तस्वीरों को गीताबेन रबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अमेरिका के जॉर्जिया स्थिथ अटलांटा में इंटरैक्टिव लाइव दर्शकों के लिए एक लोक दयारो शो (Lok Dayro show) था. आप सभी के साथ कुछ आध्यात्मिक क्षण साझा कर रही हूं.’

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, लोगों ने गायक की सराहना की और यूक्रेन की मदद के लिए एनआरआई समुदाय के प्रयासों की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, ‘गुजराती बिरादरी को इतनी उदारता से दान करने के लिए सलाम.’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com