स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में इंद्रमति मेहरा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा सीकरी शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं। सेट पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और देखते ही देखते वह बेहोश हो गईं।
ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले दो-तीन हफ्तों से सीरियल की शूटिंग ओवर टाइम की जा रही है, जिससे पूरी टीम की हालत खराब हो गई है।
सुरेखा 71 साल की हो चुकी हैं, इस उम्र में पूरी तरह से आराम नहीं मिलने की वजह से वह बेहोश हो गईं।
सुरेखा ने कहा, ‘कमजोरी की वजह से मैं शूट के दौरान ही बेहोश हो गई। काम की वजह से मैं कई बार खाना भी मिस कर देती हूं, इसका ही असर है कि मुझे काफी कमजोरी हो गई थी।’ सुरेखा को डॉक्टर ने रेस्ट और हेल्दी खाना खाने की हिदायत दी गई है।’
सुरेखा टीवी जगत की एक जानी-मानी नाम हैं। बालिका वधू की ‘दादी साह’ की भूमिका के बाद से वह हर घर में पहचानी जाने लगी थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal