बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है लेकिन अब भाईजान की ये फिल्म विवादों में घिरती दिख रही है. दरअसल, टाइगर जिन्दा है के रिलीज के दिन मराठी फिल्म ‘देवा’ भी रिलीज हो रही है. सलमान की इस फिल्म की वजह से मराठी फिल्म देवा को प्राइम टाइम शोज नहीं मिल रहे हैं.
जिसके बाद एमएनसी नेता शालिनी ठाकरे ने धमकी देते हुए कहा कि सलमान की फिल्म की वजह से महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलना मुश्किल हो रहा है.
Marathi films must be given prime time shows. 'Deva' wasn't given screen space against 'Tiger Zinda Hai'. If Hindi film industry takes screen space at expense of Marathi films, we'll oppose it. Haven't threatened anyone, want screen space for Deva: Shalini Thackeray, MNS leader pic.twitter.com/tvrOtTg2MN
— ANI (@ANI) December 19, 2017
वहीं राज ठाकरे ने मुंबई के थिएटर मालिकों को एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी है जिसमें कहा गया है कि अगर ‘देवा’ को ‘टाइगर जिन्दा है’ के मुकाबले स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया तो सलमान की फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, ‘एक था टाइगर’ की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस के ऊपर बनाई गई थी, जो जांच के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूस के प्यार में पड़ जाता है.
‘टाइगर जिंदा है’की शूटिंग आस्ट्रिया और अबू धाबी के खूबसूरत जगहों पर हुई है. सलमान ने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खूब काम किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इस फिल्म के मार-धाड़ वाले दृश्यों का निर्देशन टॉम स्टुथर्स ने किया है, जिन्होंने ‘द डार्क नाइट’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्मों में काम किया है.